हनुमत धाम के पास परी आपकी रसोई का शुभारंभ हो गया। रसोई में दस रुपये में खाना मिलेगा। पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों ने भोजन ग्रहण किया।
समाजसेवी विनय अग्रवाल ने अपने माता-पिता से फीता काटकर शुभारंभ कराया। विनय अग्रवाल ने बताया कि इस रसोई का मुख्य उद्देश्य शहर के जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराना है। उनकी इस योजना से मेहनतकश लोगों को भोजन उपलब्ध होगा। जो छात्र ग्रामीण क्षेत्रों से आकर शहर में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें लाभ मिलेगा। इस मौके पर कुणाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अंकुर कटियार, मनीष गुप्ता, दिलीप गुप्ता, अनिल अग्रवाल, दिलीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।