यूपीआई से पेमेंट कर शराब बिक्री पर दिया जाए जोर: डीईओ
Shahjahnpur News - जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षकों ने तिलहर क्षेत्र में शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शराब की पैकटों की गिनती की और बरेली-लखनऊ हाईवे पर ट्रकों की चेकिंग...
जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षकों ने तेजी से अभियान चलाने की कार्ययोजना तैयार कर ली है। इसी क्रम में तिलहर क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक गिरिजेश ने टीम सहित केरूगंज, बरेली मोड़, तिलहर बाईपास सहित कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। दुकानों में रखे शराब के पैकटों की गिनती कर जांच पड़ताल की। कुछ देर बाद बरेली-लखनऊ हाईवे पर ट्रकों की चेकिंग कर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई सामग्री नहीं मिली। बाद में उन्होंने ढाबों पर शराब पीना मना के बोर्ड लगवाकर किसी भी हालत में ढाबों के स्वामी को शराब पिलाने पर अंकुश लगाने को कहा। इस दौरान चेकिंग टीम में पुलिस कांस्टेबल सहित कर्मचारी मौजूद रहे। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि दुकानों पर यूपीआई से पेमेंट बहुत कम लोग कर रहे हैं, जिसकों लेकर दुकानदारों को जागरूकता अभियान चलाया जाए, साथ उन्होंने निरीक्षण के दौरान शराब की बोतल के ब्रांड आदि तथा उपलब्धता रखने के लिए निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।