आज भी सड़कों पर दिख रहे हैं छुट्टा पशु, रात में निकलना बड़ी मुसीबत
शहर व गांवों में लावारिस पशुओं को सड़क से हटाने के तमाम आदेश सरकार द्वारा जारी किए गए हैं, लेकिन आज भी रात में सड़कों पर मवेशियों का अड्डा होता...

शाहजहांपुर। शहर व गांवों में लावारिस पशुओं को सड़क से हटाने के तमाम आदेश सरकार द्वारा जारी किए गए हैं, लेकिन आज भी रात में सड़कों पर मवेशियों का अड्डा होता है। जिस कारण रात के समय सड़कों पर निकलना दूभर हो रहा है। इससे हादसे भी हो रहे हैं।
पशुओं की लगातार बढ़ती संख्या के आगे सरकार की तैयारियां कम पड़ रही हैं। कागजों में सरकार गोवंश को सड़क से हटाने के लिए तमाम प्रयास करती है, लेकिन सभी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।
जिले में छुट्टा पशुओं की समस्या लगातार विकराल होती जा रही है। हालत यह हो गई है कि छुट्टा पशुओं के आगे प्रशासन बेवश नजर आ रहा है। साल दर साल यह समस्या जिले में बढ़ती जा रही है। अब तक पशुओं से फसलों को बचाने के लिए लगाए गए तारों से कई किसानों की जान जा चुकी है। इसके बाद भी पशुओं की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। आए दिन जिले से सूचना आ रही है कि आज यहां पशु ने किसान को मार दिया और आज वहां हमला कर दिया। यह सिलसिला सालों से जारी है। आज भी बेसहारा पशु सड़कों पर खुलेआम देखे जा रहे हैं। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सीवीओ डा. मनोज अग्रवाल ने कहा कि पशुओं को सड़क से हटाकर जल्द से जल्द गोशााओं में भेजा जाए इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। भारी संख्या में पुशओं को गोशालाओं में भेजा भी गया है, नई गोशालाओं का निर्माण चल रहा है।
