ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरपांच दिवसीय पेट निवारण योग शिविर का समापन

पांच दिवसीय पेट निवारण योग शिविर का समापन

भारतीय योग संस्थान शाहजहांपुर के तत्वावधान में महानगर स्थित मारवाड़ी पाठशाला में चौक क्षेत्र के पांच दिवसीय पेट रोग निवारण शिविर का शनिवार को समापन...

पांच दिवसीय पेट निवारण योग शिविर का समापन
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 28 May 2022 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय योग संस्थान शाहजहांपुर के तत्वावधान में महानगर स्थित मारवाड़ी पाठशाला में चौक क्षेत्र के पांच दिवसीय पेट रोग निवारण शिविर का शनिवार को समापन हो गया। पांचवें व अंतिम दिवस शनिवार को संस्थान के जिला उप प्रधान डा. मयंक भूषण पाण्डेय ने ॐ ध्वनि व गायत्री मंत्र व प्रेरणादायक गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस पांच दिवसीय योग शिविर में पेट से संबंधित क्रियाएं एवं जीवन शैली कैसी हो, दिनचर्या कैसी हो, निष्काम सेवा ,पेट से संबंधित रोग एवं योग द्वारा उनका उपचार सम्बन्धी क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर छाया कपूर जी व पुनीत मिश्र जी द्वारा सुन्दर व कर्णप्रिय भजन प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीएसए सुरेन्द्र सिंह मौजूद रहे। जिला प्रधान पवन सिंह ने माला व पटका पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया व उन्हें उपहार स्वरूप संस्थान की लाभदायी पत्रिका योग मंजरी का एक सेट भेंट किया। मंत्री पुनीत दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें