कर्मचारियों ने की समायोजन की मांग
Shahjahnpur News - कोविड 19 कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा आरके गौतम को ज्ञापन...
कोविड 19 कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा आरके गौतम को ज्ञापन दिया। इसमें कोविड कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभागीय समायोजन की मांग की।
बताया कि कोविड 19 महामारी के दौरान कोविड चिकित्सक,डाटा एंट्री ऑपरेटर,स्टाफ नर्स,लैब टेक्नीशियन,वेंटीलेटर ऑपरेटर,ऑक्सीजन प्लांट टेक्नीशियन,एनएमएसओटी टेक्नीशियन,वार्ड ब्वाय,स्वीपर आदि की नियुक्ति महामारी के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत की गई थी। कर्मचारियों ने कोविड महामारी के दौरान से कोविड संक्रमित मरीजों की देखभाल व उपचार सरकार के द्वारा बगैर न्यूनतम मानदेय के सरकार का पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक कार्य करते आ रहे हैं। कोवीड के पश्चात प्रदेश सरकार के द्वारा अन्य कार्यक्रम में आरोग्य मेला,आयुष्मान कार्ड,यूडीएसपी,डेंगू आदि कार्यक्रमों में निष्ठा पूर्ण कार्य कर रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा कोविड महामारी के दौरान की गई नियुक्तियों के सभी कर्मचारियों का समायोजन किया जा चुका है। मेडिकल कॉलेज,ट्रामा सेन्टर,सीएचसी पर खाली पड़े पदों पर समायोजित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष विनीत कुमार सिंह,सतीश चंद्र,महेश कुमार,नीरज,रजनीश,मित्र पाल,शैलेश सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।