Electricity Department Cuts Connections of Defaulters in Shahjahanpur Collects 40 Lakh Revenue 400 विद्युत कनेक्शन काटकर 40 लाख का राजस्व वसूला , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsElectricity Department Cuts Connections of Defaulters in Shahjahanpur Collects 40 Lakh Revenue

400 विद्युत कनेक्शन काटकर 40 लाख का राजस्व वसूला

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में बिजली निगम के कर्मचारियों ने बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। तिलहर क्षेत्र में जेई नरेंद्र कुमार की अगुवाई में 150 कनेक्शन काटे गए। सप्तयारा गांव में 12 लाख का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 29 Dec 2024 11:16 PM
share Share
Follow Us on
400 विद्युत कनेक्शन काटकर 40 लाख का राजस्व वसूला

शाहजहांपुर, संवाददाता। बिजली निगम के कर्मचारियों ने बकायेदार उपभोक्ताओं पर रविवार को कार्रवाई जारी रखी। जिले के तिलहर क्षेत्र के गढ़िया रंगीन, हरिहरपुर, जैतीपुर तथा खुदागंज टाउन में जेई नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बिजली टीम ने करीब 150 कनेक्शनों को काटकर केबल मीटर पर टांग दिया। कई जगह केबल काटने के विरोध में उपभोक्ताओं की टीम के साथ झड़प भी हुई, लेकिन बिजली कर्मियों ने एक नहीं सुनी। वहीं दूसरी ओर जमौर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के सप्तयारा गांव में जेई आदर्श कुमार के नेतृत्व में बिजली निगम के कर्मचारियों ने बकायेदारों के कनेक्शन काटते हुए करीब 12 लाख का राजस्व जमा कराया, इसी तरह जलालाबाद डिवीजन के कलान विद्युत उपकेंद्र के खजुरी, बाराकलां, शिवधाम नगर तथा मिर्जापुर में करीब कनेक्शन काटे गए। शहरी क्षेत्र के गोविंदगंज सब डिवीजन के निगोही रोड पर चिनौर, गोविंदगंज के जेई कफील के नेतृत्व में बाडूजई मोहल्ले में कनेक्शन कटवाए। चौहनापुर विद्युत उपकेंद्र की जेई माता प्रसाद ने बकायेदारों के कनेक्शन कटवाकर उपभोक्ताओं से बिल जमा कराया। कुल 400 कनेक्शन काट 40 लाख रुपया जमा कराना बताया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।