उपभोक्ताओं को बिल ही नहीं दे पा रहा बिजली निगम, कैसे हो वसूली
Shahjahnpur News - उत्तर प्रदेश विद्युत निगम के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मध्यांचल के 5 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली बिल नहीं बन पाए हैं। दिसंबर महीने में 95 फीसदी बिल नहीं बने हैं, जिससे उपभोक्ताओं को बिल जमा...

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश विद्युत निगम में उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल मिले, इसके लिए करोड़ों रुपए कंपनी के कर्मचारियों को दिए जाते हैं, लेकिन कंपनियों के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मध्यांचल के 5 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली बिल नहीं बन पाए हैं। पूरा दिसंबर महीना निकल जाने के बाद भी 95 फीसदी बिल नहीं बन पाए हैं। बिजली बिल बनाने के मध्यांचल के 18 जनपदों में शाहजहांपुर जनपद सबसे फिसड्डी बना हुआ है, वहीं पीलीभीत दूसरे तथा खीरी जिला तीसरे स्थान पर है। शाहजहांपुर जनपद में 24 दिसंबर तक करीब 89 फीसदी बिलिंग हो पाई है। ऐसे में मध्यांचल में कुल 91 लाख 92 हजार 436 उपभोक्ताओं के सापेक्ष 86 लाख 42 हजार 144 उपभोक्ताओं के बिल बने यानी 5 लाख 50 हजार 292 उपभोक्ताओं के बिल नहीं बन पाए हैं। बिल न बनने से उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उपभोक्ता बिल निकलवाने के लिए एसडीओ कार्यालय के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं।
बिजली निगम में उपभोक्ताओं के हर महीने बिजली बिल निकलवाने के लिए निजी कंपनियों को लगाकर कार्य कराती हैं। मीटर से सभी उपभोक्ताओं के बिल बने तथा तय समय में बने उसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों की निगरानी में कार्य करना होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।