ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरनौकरी बचाने को ट्रेनों से शिक्षामित्र दिल्ली हुए रवाना

नौकरी बचाने को ट्रेनों से शिक्षामित्र दिल्ली हुए रवाना

10 हजार रूपये के मानदेय को नामंजूर करने के बाद शाहजहांपुर के शिक्षामित्रों ने दिल्ली की ओर कूच कर दिया है। सोमवार को दिल्ली में होने वाले धरना-प्रदर्शन की सफलता के लिए बसों, ट्रेन व निजी वाहनों से...

नौकरी बचाने को ट्रेनों से शिक्षामित्र दिल्ली हुए रवाना
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 10 Sep 2017 01:30 PM
ऐप पर पढ़ें

10 हजार रूपये के मानदेय को नामंजूर करने के बाद शाहजहांपुर के शिक्षामित्रों ने दिल्ली की ओर कूच कर दिया है। सोमवार को दिल्ली में होने वाले धरना-प्रदर्शन की सफलता के लिए बसों, ट्रेन व निजी वाहनों से रवाना हुए। उनका कहना है कि यूपी सरकार से विश्वास उठ गया। अब केंद्र सरकार ही आशा है। रविवार सुबह से शिक्षामित्रों ने ट्रेनों से दिल्ली के लिए कूच कर दिया। बहुत से शिक्षामित्र रात वाली बस व ट्रेन से रवाना होंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित ने बताया कि सरकार का शिक्षामित्रों के प्रति रवैया किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। शिक्षामित्रों के साथ वादाखिलाफी की गई है। एक ओर सीएम ने समिति गठित कर सर्वसम्मति से फैसला करने का आश्वासन दिया। वहीं दूसरी ओर कैबिनेट में दस हजार रूपये मानदेय का प्रस्ताव पास कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 11 से 14 सितम्बर के बीच शिक्षामित्र दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें