ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरआफत बन गई बार-बार टूट रही पेयजल लाइन

आफत बन गई बार-बार टूट रही पेयजल लाइन

महानगर में सीवर लाइन के लिए खोदी जा रही सड़कों के कारण बार-बार टूट रही पेयजल लाइन अब नागरिकों के लिए आफत बन गई है। आए दिन लोग गड्ढे में गिरकर चोटिल...

आफत बन गई बार-बार टूट रही पेयजल लाइन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 22 Oct 2023 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

महानगर में सीवर लाइन के लिए खोदी जा रही सड़कों के कारण बार-बार टूट रही पेयजल लाइन अब नागरिकों के लिए आफत बन गई है। आए दिन लोग गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कई बार रिपेयर किया जा चुका है, लेकिन हर बार लाइन टूट जाती है। जिम्मेदार जल निगम अधिकारियों द्वारा जान कर भी अनदेखी की जा रही है।
नगर निगम कार्यालय से चंद कदमों की दूरी हाकी क्लब के गेट के बाहर पिछले एक सप्ताह से पानी की पाइप लाइन लीकेज हो गई है। जिस कारण वहां की रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। रोड पर पानी भरा होने की वजह से रहगीरों व वाहनों को निकलना दूभर हो गया है। निगम को शिकायत बाद समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है। नगर में कई जगह इस समय पानी बर्बाद हो रहा है। कहीं टंकियां खराब हैं तो कहीं पाइप टूटे हुए हैं। ऐसे में हजारो लीटर पानी हर दिन बर्बाद हो रहा है। इस तरह पानी सड़क पर बार-बार बहने से स्थानीय दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने समस्या के स्थाई समाधान की मांग की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें