ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरपति समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज

पति समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज

शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार में श्यामतगंज गौटिया निवासी अंजली गौतम ने तहरीर दी। जिला आगरा के थाना सदर बाजार 25, अमितनगर देवरी रोड निवासी राहुल...

पति समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 12 Jul 2022 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार में श्यामतगंज गौटिया निवासी अंजली गौतम ने तहरीर दी। जिला आगरा के थाना सदर बाजार 25, अमितनगर देवरी रोड निवासी राहुल सिंह, आशा देवी, रवि, सैंकी, जौली के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि उनकी शादी वर्ष 2019 को राहुल के साथ हुई थी। ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे। दहेज में 10 लाख रुपये की मांग की। मारपीट की। थाने में तहरीर दी, लेकिन समझौता हो गया। आरोप है कि आठ जुलाई की शाम ससुराल वालों ने पीटा और गला दबा दिया। शोर-शराबा होने पर लोग आ गए। डर की वजह से थाने नहीं गए। क्योंकि पति पुलिस विभाग में है। इसके बाद अपनी बच्ची को लेकर पिता के घर आ गए। अब ससुराली फोन पर धमकी दे रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े