पति समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज
शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार में श्यामतगंज गौटिया निवासी अंजली गौतम ने तहरीर दी। जिला आगरा के थाना सदर बाजार 25, अमितनगर देवरी रोड निवासी राहुल...

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार में श्यामतगंज गौटिया निवासी अंजली गौतम ने तहरीर दी। जिला आगरा के थाना सदर बाजार 25, अमितनगर देवरी रोड निवासी राहुल सिंह, आशा देवी, रवि, सैंकी, जौली के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि उनकी शादी वर्ष 2019 को राहुल के साथ हुई थी। ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे। दहेज में 10 लाख रुपये की मांग की। मारपीट की। थाने में तहरीर दी, लेकिन समझौता हो गया। आरोप है कि आठ जुलाई की शाम ससुराल वालों ने पीटा और गला दबा दिया। शोर-शराबा होने पर लोग आ गए। डर की वजह से थाने नहीं गए। क्योंकि पति पुलिस विभाग में है। इसके बाद अपनी बच्ची को लेकर पिता के घर आ गए। अब ससुराली फोन पर धमकी दे रहे हैं।
