दहेज के खातिर बहू को पीट घर से निकाला, केस दर्ज
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में रिया वर्मा ने पति और आठ अन्य के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत की है। उसकी शादी 12 नवंबर को हुई थी, लेकिन ससुराल वाले दहेज से असंतुष्ट थे। दो दिसंबर को ससुरालियों ने मारपीट कर उसे घर से...

शाहजहांपुर, संवाददाता। चौक कोतवाली में रिया वर्मा ने पति सहित आठ लोगों पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि उसकी शादी 12 नवंबर को जिला फर्रुखाबाद के सेनापति कंचा मोहल्ले के अमन वर्मा के साथ हुई थी। पिता ने शादी में हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं आए। आए दिन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। मारपीट करते थे। दो दिसंबर को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। कहा कि अपने बाप से दहेज में एक कार लेकर आओ। इसके बाद अपने पिता को फोन करके बुलाया तो पिता ससुराल आए। काफी खुशामद की, परन्तु ससुराल वाले नहीं माने। कहा कि दहेज की मांग पूरी न हुई तो लड़के की दूसरी शादी कराएंगे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।