ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरडॉक्टर गायब, पीएचसी फार्मासिस्ट के सहारे

डॉक्टर गायब, पीएचसी फार्मासिस्ट के सहारे

कलान कस्बा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिन से पीएचसी एक मात्र फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा...

डॉक्टर गायब, पीएचसी फार्मासिस्ट के सहारे
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 12 May 2019 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

कलान कस्बा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिन से पीएचसी एक मात्र फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा है। कई दिनों से स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के न बैठने से तीमारदार बिना दवा लिए वापस लौट रहे है।

करीब 20 से 25 हजार की आबादी वाले कस्बा में स्थित पीएचसी लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाता है। पीएचसी में एक मात्र डा. आरेन्द्र सिंह की प्रभारी के पद पर तैनाती है, लेकिन डॉक्टर अपने मनमाने तरीके से पीएचसी में कभी कभार ही बैठता है, जिस कारण दूर दराज से आने वाले तीमारदारों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पीएचसी में तैनात एक मात्र फार्मासिस्ट जगजीवन राम के सहारे अस्पताल चल रहा है। मरीजों को फार्मासिस्ट ही देखकर दवाएं मुहैया कराते है। कुछ मरीजों को दवाएं मिल जाती है तो बहुत से मरीज बिना दवाएं लिए ही वापस घरों को लौट जाते हैं। मरीजों को मजबूरी में मेडिकल स्टोरों से महंगी दवाएं खरीदनी पड़ती है।

खासकर गरीब तबके के लोगों को ज्यादा परेशानी होती है। दूर दराज गांवों से आये ग्रामीणों रामचंद्र, आशाराम, रामसेवक, स्वाति पत्नी मनोज, किरण पत्नी करू, नीलम पत्नी अमरीश, रणजीत , रामरती, रामबाबू, मंजू पत्नी नीरज आदि ने बताया कि जब भी दवा लेने के लिए आते है तो डॉक्टर मिलते ही नही है। फार्मासिस्ट अपने मनमाने तरीके से रोजमर्रा की दवाएं देकर चलता कर देते है। महत्वपूर्ण दवाएं मेडिकल स्टोर से खरीदनी पड़ जाती है। कोई भी सुनने वाला नही है

क्या कहते है जिम्मेदार

कलान पीएचसी के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं आई है। अगर डाक्टर पीएचसी में नही बैठ रहे है तो इस मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।डा. आरपी रावत मुख्य चिकित्सा अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें