ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरबहू-बेटियां दूर न जाएं, घर में शौचालय बनवाएं

बहू-बेटियां दूर न जाएं, घर में शौचालय बनवाएं

शाहजहांपुर में शनिवार को कलक्ट्रेट से स्च्छच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली को डीएम नरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना गया। रैली में महिलाएं और पुरूष शामिल थे। वह हाथ में स्वच्छता नारे...

बहू-बेटियां दूर न जाएं, घर में शौचालय बनवाएं
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 16 Sep 2017 02:05 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर में शनिवार को कलक्ट्रेट से स्च्छच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली को डीएम नरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना गया। रैली में महिलाएं और पुरूष शामिल थे। वह हाथ में स्वच्छता नारे लिखीं पटिटकाएं लिए थे। सभी नारे भी लगा रहे थे। उन्होंने लोगों को स्वच्छता अभियान के जागरूक किया। कहा कि अगर हम सभी लोग साफ सफाई रखेंगे तो बीमारियों हमसे दूर भागेंगी। रैली में शामिल लोगों ने घर में शौचालय निर्माण कराने का भी संदेश दिया। मंगल भवन अमंगलहारी, समझो अपनी जिम्मेदारी। नारी का सम्मान हो, शौचालय का निर्माण हो। बहू-बेटियां दूर न जाएं, घर में शौचालय बनवाएं। लोगों पर व्यंग करने वाले नारे भी लगाए...गांव हमारा, गांव तुम्हारा, गंदा करते मिलकर सारा। इसके बाद नारों के माध्यम से संदेश दिया गया कि हम सबने यह ठाना है हर गांव को स्वच्छ बनाना है। यह भी कहा गया कि पक्का घर है, नई है बाइक, बाहर शौच को करते लाइक।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें