फैमिली आईडी में जैतीपुर खुटार, कटरा की स्थिति गड़बड़, डीएम नाराज
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें जनपदवासियों की शिकायतों के समाधान की समीक्षा की गई। डीएम ने पंचायत सहायक द्वारा प्राप्त शिकायतों के निस्तारण पर चर्चा की...

शाहजहांपुर, संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपदवासियों की शिकायतों के समाधान के लिए पंचायत सहायक द्वारा घर-घर भ्रमण कर प्राप्त की गई शिकायतों के निस्तारण के संबंध बैठक की गई। डीएम ने शिकायतों व निस्तारित शिकायतों के संबध में जानकारी ली। डीएम ने विभाग एवं ब्लॉकवार प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा कर हुए बीडीओ को निर्देश दिए कि शिकायत निस्तारण की रिपोर्ट संबंधित पंचायत सहायक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाए। निर्धारित रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत में अधिकारी बैठक कर लोगों की समस्याएं सुने। फैमिली आईडी की समीक्षा में जैतीपुर खुटार, कटरा की स्थिति ठीक न होने पर खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में प्रगति लाए। गौशालाओं में गोवंश को ठंड से बचाव के पर्याप्त संसाधन हो। डीएसओ को निर्देश दिए कि राशन कोटे की दुकानों पर खाद्यान्न के बोरों को गौशालाओं में भिजवाना सुनिश्चित करें। सीएमओ को निर्देश दिए कि गौशालाओं में संरक्षित गोवंश की देख रेख गंभीरता से हो। डीएसओ ने बताया कि जनपद में 25 राशन कोटे की दुकान रिक्त हैं। डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिए कि जल्द दुकानों का प्रस्ताव तैयार कर आवंटन कराएं। इस दौरान सीडीओ डा. अपराजिता सिंह, सीएमओ डा. आरके गौतम,डीडीओ पवन कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।