कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व प्राथमिक व उच्च विद्यालय किला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टूटी कढ़ाही में खाना बनते हुए देखकर डीएम ने नाराजगी जताई। उनसे तुरन्त दूसरी कढ़ाई मंगाने के लिए निर्देश दिए।बुधवार को डीएम और एसपी अचानक से कस्तूरबा गांधी किला में पहुंच गए। अधिकारियों ने उपस्थिति पंजीकरण का निरीक्षण किया। उन्हें दो शिक्षिकाएं छुट्टी पर मिलीं। उसके बाद अन्य अभिलेखों का जायजा लिया। बच्चों और वार्डन से शिक्षण के माहौल के बारे में जानकारी ली। पूछा कि मिड डे मील मेन्यू के अनुसार दिया जा रहा है। ड्रेस, मोजा-जूता और किताबों के बारे में पूछा। एमडीएम का जायजा लेने के लिए डीएम रसोई में गए। वहां पर टूटी कढ़ाई में खाना बन रहा था। जिसेदेखकर नाराजगी जताई। कहा कि इसे तुरन्त बदला जाए। जिसके बाद पड़ोस के विद्यालय से दूसरी कढ़ाई मंगाई गई। उसके बाद प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय किला में गए। वहां बच्चों से कुछ सवाल किए। छात्र-छात्राएं डीएम के सवालों का उत्तर नहीं दे पाए। जिस पर प्रधानाध्यापकों से शिक्षा व्यवस्था को लेकर आपत्ति की। शिक्षिकाओं ने अकेले शिक्षक होने का जवाब दिया।
अगली स्टोरी