Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDM Dharmendra Pratap Singh Discusses Renovation of Hathoda Sports Stadium and New Sports Facilities

खेलों को बढ़ावा देने को क्रिकेट-कबड्डी के कोच रखे जाएं: डीएम

Shahjahnpur News - डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा के जीर्णाेद्धार एवं खेल मैदान निर्माण पर बैठक हुई। डीएम ने अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार तरणताल बनाने और जिला खेल विकास समिति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 31 Dec 2024 02:00 AM
share Share
Follow Us on

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा के जीर्णाेद्धार व नवीन खेल मैदान निर्माण के संबंध में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड एवं उत्तर प्रदेश सिडको सहित नगर आयुक्त, जिला क्रीड़ाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि हॉकी फील्ड एस्ट्रो ट्रैक तैयार करने के लिए जो हथौड़ा स्टेडियम में होना था, उसे टाउनहॉल में निर्माण कराया जाए। साथ ही स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा में लर्निंग स्विमिंग पूल के स्थान में अब अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार फुल साइज तरणताल के निर्माण कराया जाए। स्टेडियम में खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट व कबड्डी के कोच को जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति रखने के लिए भी जिला खेल अधिकारी को निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि पीएमश्री से अच्छादित स्कूलों में 30 खिलाड़ियों की क्रिकेट टीम तैयारी की जाए तथा एक कबड्डी टीम तैयार की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें