Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरDM and SP Honor Senior Citizens with Shawls and Certificates

वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनेगा पार्क : सीडीओ

वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में डीएम धर्मेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में वरिष्ठ जनों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी। सीडीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 1 Oct 2024 06:09 PM
share Share

वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में डीएम तथा एसपी ने वरिष्ठ जनों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति देकर सम्मानित किया। आयोजन का शुरुआत डीएम धर्मेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को साइबर क्राइम अपराधियों से सतर्क रहने की सलाह दी तथा किसी को भी मोबाइल से ओटीपी आदि न बताने के लिए प्रेरित किया। सीडीओ अपराजिता सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों। केलिए पार्क विकसित किए जायेंगे, जिसमें छोटे बच्चों को शिक्षाप्रद बाल्य कहानियां तथा अपने अनुभव को वरिष्ठ जन साझा कर सेकेंगे। डीएम ने वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में वृक्ष आदि लगाए जायेंगे, जिनका संरक्षण वरिष्ठ नागरिकों की देखरेख में होगा। कार्यक्रम में अनिल दीक्षित, सत्यप्रकाश तिवारी, राजेश चंद्र, रवि शर्मा, अजय सिंह वर्मा, प्रेमपाल सिंह, अरुण दीक्षित, चंद्र प्रकाश मिश्रा सहित सभी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें