ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरदिव्यांग बच्चों ने कागज पर दिखाई अपनी प्रतिभा

दिव्यांग बच्चों ने कागज पर दिखाई अपनी प्रतिभा

विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर समग्र शिक्षा की ओर से बेसिक के दिव्यांग बच्चों की जनपदीय शैक्षिक, सांस्कृतिक व क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रोटी...

दिव्यांग बच्चों ने कागज पर दिखाई अपनी प्रतिभा
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 04 Dec 2021 03:23 AM
ऐप पर पढ़ें

विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर समग्र शिक्षा की ओर से बेसिक के दिव्यांग बच्चों की जनपदीय शैक्षिक, सांस्कृतिक व क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रोटी गोदाम स्कूल में किया गया। दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य रामअचल मिश्रा, डीआईओएस एसएस यादव और बीएसए सुरेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। अतिथियों ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है, बल्कि हौंसले के साथ कदम को आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके बाद बच्चों ने निबंध, स्लोगन लेखन आदि प्रतियोगिता में अपनी बौद्धिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में इमरान सईद खां, शाकिर बाबू, दपिंदर कौर, निकहत परवीन आदि मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें