सिधौली की प्रिया को मंत्री ने किया सम्मानित
Shahjahnpur News - सिंधौली निवासी जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्रपाल की पुत्री प्रिया शंखवार को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मेडल और डिग्री देकर सम्मानित किया। प्रिया ने मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में...
सिंधौली। सिंधौली निवासी जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्रपाल की पुत्री प्रिया शंखवार को वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मेडल और डिग्री देकर सम्मानित किया। प्रिया शंखवार मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय की छात्रा हैं। प्रिया ने बीएमएलटी में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के कुलपति ने भी शाबाशी देते हुए प्रिया की सराहना की। भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र पाल ने बताया बेटी बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी है। उसकी लगन को देखते हुए वह एक दिन अच्छा मुकाम हासिल करेगी। प्रिया ने पढ़ाई का श्रेय अपने माता-पिता व मार्गदर्शन देने वाले शिक्षकों को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।