फुटबॉल प्रतियोगिता में केवी वन विजेता
Shahjahnpur News - उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ के निर्देशानुसार स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा में तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल अधिकारी एसपी बमनिया ने किया। फाइनल...

रोजा, संवाददाता। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ के निर्देशानुसार स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा में तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी एसपी बमनिया ने किया। पहले दिन जूनियर बालिका वर्ग फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला क्वाटर फाइनल मैच केवी वन फर्स्ट शिफ्ट और स्टेडियम की टीम बीच हुआ। दूसरा मैच कंपोजिट विद्यालय हथौड़ा और केवी वन दूसरी शिफ्ट के बीच हुआ। पहला सेमी फाइनल मैच एनटीआई और स्टेडियम के बीच हुआ, जिसमें स्टेडियम की टीम विजय रही। दूसरा सेमी फाइनल मैच एसएफसी और केवी वन दूसरी शिफ्ट के बीच खेला गया, जिसमें केवी वन विजय रही। वहीं, फाइनल मैच स्टेडियम टीम और केवी वन के बीच खेला गया, जिसमें केवी वन ने स्टेडियम टीम को हराकर प्रतियोगिता जीत ली। विजेता और उप विजेता टीम को समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने पुरस्कार वितरित कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुजाहिद अली, पंकज कुमार, शकील अहमद, अनिल मौर्य, शिव प्रताप सिंह समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।