एनटीआई स्कूल में हुई जिला कबड्डी प्रतियोगिता
नेव टेक्निकल इंस्टीट्यूट में जिला स्तरीय बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों की 25 टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर 14 में पुवायां इंटर कालेज और कंपोजिट विद्यालय...
नेव टेक्निकल इंस्टीट्यूट में जिला स्तरीय बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों की 25 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार और डायरेक्टर अंशुमान कुमार मैसी प्रधानाचार्या बबीता मान ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला विधालय निरीक्षक ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी खिलाड़ी आपस में खेल भावना से खेलेंगे और मंडल में अच्छा प्रर्दशन करेंगे। प्रतियोगिता में सभी टीमों के बीच कई मैच हुए। जिसमे अंडर 14 में फाइनल मैच पुवायां इंटर कालेज और कंपोजिट विद्यालय हथौड़ा बुजुर्ग के बीच खेला गया। जिसमे हथौड़ा बुजुर्ग विद्यालय विजेता रहा। अंडर 19 में फाइनल मैच राजकीय इंटर कालेज कांट और सरदार पटेल हिंदू इंटर कालजे के बीच हुआ। जिसमें राजकीय इंटर कालेज ने 12 प्वाइंट से प्रतियोगिता जीत ली। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में गंगाराम प्रेमी, मोहम्मद वसीम, मेजर अनिल मालवीय, रत्नेश शुक्ला, राहुल कुमार, सचिन प्रेमी, राम निरंजन वर्मा, सुमित कुमार, हरिन्दर सिंह आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।