एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दमखम दिखाकर खिलाड़ियों ने मारी बाजी
Shahjahnpur News - उत्तर प्रदेश खेल भवन, लखनऊ के निर्देशानुसार स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा में तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं समाप्त हुईं। प्रतियोगिता के अंतिम दिन जूनियर बालक वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 126...

रोजा, संवाददाता। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन, लखनऊ के निर्देशानुसार स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा में चल रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शनिवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के आखिरी दिन जूनियर बालक वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 126 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी एसपी बमनिया ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सचिन कुमार प्रेमी, अनूप कुमार मिश्रा, सौरभ कुमार, सुनील कुमार, सुशील कुमार भारती, ब्रजेश कुमार निर्णायकों की भूमिका रही। इस अवसर पर मुजाहिद अली, पंकज कुमार, शकील अहमद, अनिल मौर्या, शिव प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।