District Judge and DM Distribute Winter Supplies to Inmates in Shahjahanpur Jail जिला जज और डीएम ने बंदियों का जाना हाल, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDistrict Judge and DM Distribute Winter Supplies to Inmates in Shahjahanpur Jail

जिला जज और डीएम ने बंदियों का जाना हाल

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में जिला जज बबीता रानी और डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जेल में निरीक्षण के दौरान जरूरतमंद और बुजुर्ग बंदियों को कंबल, जैकेट, और गर्म कपड़े वितरित किए। अधिकारियों ने जेल में व्यवस्थाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 25 Dec 2024 12:54 AM
share Share
Follow Us on
जिला जज और डीएम ने बंदियों का जाना हाल

शाहजहांपुर। जेल में निरीक्षण पर करने पहुंची जिला जज बबीता रानी,डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने जरुरतमंद एवं बुजुर्ग बंदियों को सर्दी देखते हुए कंबल, जैकेट, स्लीपर व महिला बंदियों को गरम सूट, स्लीपर एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को गरम सूट एवं गिफ्ट पैकेट भेंट किए गए। संयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण पर उक्त अधिकारी जेल मैनुअल में स्थापित व्यवस्था के तहत बोर्ड आफ विजिटर्स के तहत कारागार के निरीक्षण पर पहुंचे। अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से जेल का निरीक्षण किया गया। सभी से मिलकर उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई। बंदियों ने कारागार में दी जा रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। कारागार में व्यवस्थाओं साफ सफाई एवं हरियाली देखकर अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। जिला जज ने अधिकारियों के साथ चिकित्सालय में बीमार बंदियों से मिली और उन्हें मिलने वाले इलाज के बारे में जानकारी की। डाक्टर एवं फार्मासिस्ट मौजूद रहे। गाजियाबाद से आए समाजसेवी राजा सैफी द्वारा कारागार में गरीब-बुजुर्ग बंदियों को कम्बल ,जैकेट, स्लीपर, महिला बंदियों के लिए रेडीमेड गरम सूट, स्लीपर तथा बच्चों को गर्म सूट व गिफ्ट पैकेट भेंट किए गए।जिला जज ने कहा कि इस प्रकार की सामग्री सर्दी को देखते हुए बाल गृह में, जहां अनाथ बच्चे रहते हैं। उन्हें भी मिलनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।