ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरपूरी सड़क पर फैली गंदगी, लोगों का निकलना मुश्किल

पूरी सड़क पर फैली गंदगी, लोगों का निकलना मुश्किल

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सफाई अभियान का दावा करने वाले अधिकारी एक बार हथौड़ा गांव का हाल भी जान लें। लापरवाही के चलते नाली से निकाली गई सिल्ट को सड़क पर डाल दिया...

पूरी सड़क पर फैली गंदगी, लोगों का निकलना मुश्किल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 24 Jul 2020 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सफाई अभियान का दावा करने वाले अधिकारी एक बार हथौड़ा गांव का हाल भी जान लें। लापरवाही के चलते नाली से निकाली गई सिल्ट को सड़क पर डाल दिया गया। जिसके चलते गांव वालों का निकलना मुश्किल हो रहा है। गंदगी व मलबे से पूरी सड़क जाम हो गई।

हथौड़ा ग्राम में नालियों की सफाई कराने के बाद गीला मलवा कीचड़ सड़क पर डाल दिया गया। कई दिन बीत जाने के बाद भी उसे हटाया नहीं गया। जिसके चलते पूरी सड़क पर भयंकर रुप से गंदगी फैली पड़ी है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। लोगों की आपत्ति के बाद भी सड़क पर फैला गीला मलवा कोई उठाने के लिए तैयार नहीं है। बरसात के मौसम में सड़क पर फैली भीषण गंदगी के कारण मच्छर और अन्य बरसाती कीट उत्पन्न हो गए हैं। जिनसे गांव में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा पैदा हो रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क की गंदगी को हटवाई जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें