ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरसीएचसी में अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

सीएचसी में अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

मिर्जापुर के जरियनपुर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में अव्यवस्स्थाओं को लेकर लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। अस्पताल में पेयजल की व्यवस्था न होने से मरीज पानी के लिए तरसते रहते हैं। वहीं, मरीजों को...

सीएचसी में अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 22 Aug 2017 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर के जरियनपुर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में अव्यवस्स्थाओं को लेकर लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। अस्पताल में पेयजल की व्यवस्था न होने से मरीज पानी के लिए तरसते रहते हैं। वहीं, मरीजों को दवाएं न मिल पाने से परेशानी हो रही है, जिसको लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया है।करोड़ों रुपए की लागत से बने सीएचसी परिसर में पानी की टंकी तो बनी हुई है, लेकिन मरीजों को आज तक उससे पानी नसीब नहीं हुआ है। पूरे परिसर में एक भी इंडिया मार्का हैंड पम्प नहीं लगा है, जिससे आने वाले मरीज इस गर्मी के मौसम में पानी की तलाश में भटकते रहते हैं। वहीं डाक्टरों की तैनाती के बावजूद डाक्टरों की अस्पताल में मौजूदगी न होने से मरीज परेशान रहते हैं। सीएचसी होने के बावजूद अस्पताल में एक्सरे की सुविधा नहीं है। दवाओं के नाम पर सभी मरीजों को एक ही प्रकार की गोलियां दे दी जाती है। मंगलवार को अस्पताल में अव्यवस्थाओं के विरोध में भाकियु के तहसील अध्यक्ष उदयवीर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया तथा अस्पताल में पेजयल तथा अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें