Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDelegation of 40 Farmers and Officials Depart for Vijnour from Dalmia Sugar Mill for Agriculture Management
किसानों का दल बिजनौर के लिए रवाना
Shahjahnpur News - निगोही में शनिवार को डालमिया चीनी मिल से 40 अधिकारियों और कृषकों का एक काफिला विजनौर के लिए रवाना हुआ। जिला कृषि अधिकारी जितेन्द्र मिश्र और महाप्रवंधक आजाद सिंह यादव ने काफिले को झंडी दिखाकर भेजा।...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 25 May 2025 05:12 AM

निगोही। पेड़ी प्रबंधन और कृषि क्रियाओ के बेहतर क्रियान्वन के लिए शनिवार को डालमिया चीनी मिल निगोही से 40 अधिकारी और कृषको का एक काफिला विजनौर रवाना किया गया। जिला कृषि अधिकारी जितेन्द्र मिश्र और डालमिया चीनी मिल के महाप्रवंधक आजाद सिंह यादव ने झंडी दिखाकर काफिला रवाना किया। यह कृषक विजनौर की उत्तम शुगर मिल जाकर कर्षण क्रिया, कीट एवं व्याधि प्रबंधन के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करेगे। निर्देश दिए गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।