माता-पिता और शिक्षक का ॠण कभी नहीं चुकाया जा सकता
डा. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज में पुरा छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा नगर उपाध्यक्ष राजकमल वाजपेई, अध्यक्ष...

डा. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज में पुरा छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा नगर उपाध्यक्ष राजकमल वाजपेई, अध्यक्ष संतोष कुमार पांडे, प्रबंधक राजेश कुमार शर्मा ने शुभारंभ किया।
पुरा छात्रों की श्रृंखला में डा. गौरव कौशल, डा. स्वप्निल यादव, विवेक सक्सेना, कीर्तिमान च्यवन, साक्षी रस्तोगी, प्राची श्रीवास्तव, निधि, यशी सक्सेना, मंजरी यादव, टीना ग्रोवर, आकांक्षा त्रिपाठी, सौम्या सक्सेना, प्रज्ञा सिंह आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी ने विद्यालय से जुड़े हुए अपने पुराने संस्मरण अनुभव बताएं। डा. गौरव कौशल ने कहा कि माता-पिता और शिक्षक का ॠण कभी भी चुकाया नहीं जा सकता। स्वपनिल यादव ने भी कहा कि शिक्षकों के द्वारा दी गई प्रेरणा आजीवन काम आती है। उपाध्यक्ष राजकुमार वाजपेई ने विद्यालय और शिक्षक- शिक्षिकाओं को प्रेरणा स्रोत बताया। प्रधानाचार्य डा. राखी मिश्रा ने विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम में शिक्षिका आभा श्रीवास्तव, अर्चना सक्सेना, नीलम सक्सेना, मधुमिता दे, निशी श्रीवास्तव आदि शिक्षिकाओं को सहयोग रहा।
