ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर युवक की मौत, जाम और हंगामा

ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर युवक की मौत, जाम और हंगामा

शाहजहांपुर-जलालाबाद मार्ग पर स्थित पिपरौला गांव के पास शनिवार को हादसा हो...

ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर युवक की मौत, जाम और हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 26 May 2018 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर-जलालाबाद मार्ग पर स्थित पिपरौला गांव के पास शनिवार को हादसा हो गया। गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने रोड पर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद अधिकारियों ने जाम खुलवाया।क्षेत्र के ग्राम बरुआ बंजर निवासी प्रमोद वर्मा की उम्र 22 वर्ष थी। वह बाइक से कांट जा रहा था। पिपरोला गांव के पास पहुंचते ही गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह उछलकर रोड पर गिरा और ट्राली के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साएं ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ा और उसकी पिटाई की। पिपरोला चौकी पुलिस ने चालक को किसी तरह पब्लिक से बचाया। थोड़ी ही देर में मृतक के परिजनों सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने शव को रोड से हटाने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने शव हटने नहीं दिया। महिलाएं सड़क पर लेट गईं। माहौल बिगड़ता देख उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। आनन-फानन में कई थानों की पुलिस व पीएसी पहुंच गई। साथ ही एसडीएम सदर भी पहुंच गए। मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की। साथ ही ट्रैक्टर-ट्राली मालिक को बुलाने पर अड़ गए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुला। तब जाकर जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली। परिजनों ने बताया कि मृतक प्रमोद कानपुर में ड्राइवरी करता था। अगले महीने उसकी शादी होने वाली थी। वह दो भाइयों में बड़ा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें