ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरजन्मदिन पर याद किए गए बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू

जन्मदिन पर याद किए गए बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में बाल दिवस पर मेला लगाए गए। जहां बच्चों ने जमकर खरीदारी की। वहीं दूसरी तरफ रंगारंग...

जन्मदिन पर याद किए गए बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरWed, 15 Nov 2017 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में बाल दिवस पर मेला लगाए गए। जहां बच्चों ने जमकर खरीदारी की। वहीं दूसरी तरफ रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। विचार गोष्ठियों के माध्यम से बच्चों के प्यारे चाचा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।

संत कृपाल एकेडमी में बाल मेले पर बच्चों ने जमकर धमाल किया। शुभारंभ नगर शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र व शाकिर बाबू ने किया। निदेशक सुशील रस्तोगी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता सिंह ने स्टाल लगाने वाले बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

तक्षशिला पब्लिक स्कूल में जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनाई गई। शिक्षिका वैशाली, नीति गुप्ता, गीतिका, अंशू, शिल्पा सिंह, नेना, सायमा खान, विपुल दीक्षित ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य उज्जवला सिन्हा ने उत्साह बढ़ाया।

संजय कुमार सरस्स्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज में बाल मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में 90 मॉडलों को बच्चों ने प्रदर्शित किया। आदित्यपाल प्रथम, प्रखर त्रिवेदी द्वितीय व आयुष वर्मा तृतीय रहे। प्रधानाचार्य राजेश बाबू अवस्थी ने निरीक्षण किया। सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कालेज में बाल दिवस पर नेहरू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। प्रधानाचार्य राखी मिश्रा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। अंजान चौकी स्थित एआईटी बिजनेस स्कूल में नेहरू जयंती मनाई गई। छात्र-छात्राओं ने नेहरू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। डायरेक्टर काजी मोहम्मद आमिर, सेंटर हेड डेजी पांडेय, को-आर्डिनेटर हर्षिता गुप्ता मौजूद रहीं। स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों ने स्टाल सजाए। प्रबंधक जीएस वर्मा, डायरेक्टर धर्मेंद्र वर्मा ने मेले का शुभारंभ किया। शिशु एवं नारी कल्याण केंद्र हाईस्कूल लाला तेली बजरिया में बाल दिवस मनाया गया। बच्चों ने स्टाल सजाए। जिसका शुभारंभ उप प्रबंधक पूनम कुशवाहा ने किया। इलमा, कुमकुम, अंशिका, रितिक, फिरोज आदि के स्टाल को सराहा गया। किड्स जोन प्ले स्कूल साउथ सिटी में बाल मेले पर स्टाल सजाए गए। डायरेक्टर संजय वर्मा, प्रधानाचार्य दीपा वर्मा ने बच्चों को जवाहर लाल नेहरू के जीवन के बारे में बताया। प्राची वत्स, शिष्टी मेहरोत्रा, स्वयं सिंह, आकर्ष वर्मा, अभिनय सक्सेना मौजूद रहे।

----------------------------------------

नेहरू जी के चित्र पर अर्पित किए पुष्प

=यूरो किड्स इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर मेले का शुभारंभ पंडित जवाहर नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। बच्चों को कार्टून फिल्म दिखाई गई। प्रधानाचार्य वृद्धि गुप्ता ने बच्चों को उपहार दिए। गुरुनानक पाठशाला कन्या हाईस्कूल में बाल दिवस पर मेले का आयोजन किया। मुख्य अतिथि एआरटीओ मनोज शर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को फिल्म दिखाकर यातायात के नियमों का पालन करने पर जोर दिया। प्रधानाचार्य हरमीत कौर ने आभार जताया। बीएस पब्लिक स्कूल में बाल मेले का शुभारंभ प्रबंधक प्रहलाद राय अग्रवाल व डायरेक्टर शालिनी अग्रवाल ने फीता काटकर किया। बच्चों ने मेले में जमकर आनंद लिया। एक्टिविटी इंचार्ज प्रमोद सिंह, अखिलेश सिंह, प्रवीण दीक्षित, राजीव सिंह मौजूद रहे।

विवेकानंद विद्यापीठ आवास विकास कालोनी में निदेशक अमितेश अमित ने बाल मेले का उद्घाटन किया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। माता अशर्फी देवी मेमोरियल शिशु पुनर्वास केंद्र दुर्गा इंकलेव में बाल दिवस पर कार्यक्रम हुआ। बच्चों ने नृत्य व खेलकूद में अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रखर यादव, आयुष गुप्ता, अंकित शर्मा, उदित कुलश्रेष्ठ, चंद्रकमल, अदनान, अमान आदि मौजूद रहे।

----------------------------------------

छात्र-छात्राओं ने बटोरी तालियां

=वीरांगना अवंतीबाई महाविद्यालय कहेलिया में पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा ने जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया। छात्राओं ने संगीत प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर वाह-वाही लूटी। शांति देवी उत्तर माध्यमिक विद्यालय हथौड़ा बुजुर्ग में बाल मेले का आयोजन हुआ। शुभारंभ रिटायर सीओ रामनरेश यादव व महाराज सिंह यादव ने फीता काटर किया। ग्रीन वैली कांवेंट में बाल मेले में बच्चों ने जमकर धमाल किया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। आसिफ अली खां, लता नायर, तारिक कमाल खां, खाबर खान मौजूद रहे। लीड कावेंट स्कूल में बाल दिवस को रेड डे के रूप में मनाया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में नवाज अहमद, गर्वांश, अमीरा खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निदेशक मोहम्मद जमाल, प्रधानाचार्या तराना जमाल, अंशिका गुप्ता, जन्नत फातिमा, आराध्या कालरा, दीपांशी यादव मौजूद रहे। बचपन स्कूल में बाल दिवस पर बाल मेले का शुभारंभ प्रबंधक ने फीता काटकर किया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पूर्व विधायक कटरा राजेश यादव ने पुरस्कृत किया।

ऑल सेंट्स स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया। ह्दय रोग विशेषज्ञ डा.राजीव सिंह व प्रबंध समिति के सदस्य सचिन बाथम ने शुभारंभ किया। बच्चों ने झूले का आनंद लिया। मेले में जमकर खरीदारी की गई।

----------------------------------------

रोटी गोदाम में बच्चों ने लगाया मेला

=प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर नगर के परिषदीय स्कूलों में बाल मेला लगाया गया। उद्घाटन बीएसए राकेश कुमार, एएओ प्रेमपाल सिंह, बीईओ सुरेश चंद्र ने किया। चित्रकला प्रतियोगिता में पवन प्रथम, सोनाश्री द्वितीय, जितिन तृतीय रहे। दपिंदर कौर, निकहत परवीन, इमरान सईद खां, केसरी मिश्रा आदि मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती बल्लिया में प्रतियोगिताएं हुई। विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक राजकुमार तिवारी, विपुल मिश्रा, दिनेश आनंद मौजूद रहे।

----------------------------------------

विचार गोष्ठी में किया भावपूर्ण स्मरण

शाहजहांपुर। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनाई गई। कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। जिलाध्यक्ष कौशल मिश्रा ने कहा कि नेहरू जी की देश-विदेश में अलग छाप थी। पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित, भूपेंद्र सिंह, तसनीम अली खां, जगदीश कुशवाहा, शाहिद अनवर कुरैशी, सावित्री शर्मा, सुनीता सिंह आदि मौजूद रहे। अक्षर वेलफेयर सोसायटी बिजलीपुरा में जरुरतमंद लोगों के बीच नेहरू जयंती मनाई गई। केंद्र अध्यक्ष कवि कुमार सागर, डा.अरविंद गुप्ता, पंकज गुप्ता, राजीव सक्सेना मौजूद रहे।

----------------------------------------

पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया

शाहजहांपुर। बाल गृह बालिका में नेहरू जयंती मनाई गई। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह व सदस्य सुयश सिन्हा ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डाला। इस बीच पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिमा प्रथम, आसमा द्वितीय व शिवाजी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आभार प्रबंधक सूरज सिंह ने व्यक्त किया। दिलीप कुमार सक्सेना, एसपी कौशल, किरण चौहान मौजूद रहीं।

----------------------------------------

दस विद्यालयों के 250 बच्चों के लिए लगा मेला

शाहजहांपुर। रोजा पॉवर सप्लाई कंपनी की ओर से टाउनशिप में परियोजना प्रभावित दस प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए बाल मेला लगाया गया। टाउनशिप मैदान में 250 बच्चों ने हिस्सा लिया। परियोजना के डायरेक्टर बीएस प्रसाद ने फीता काटक्र किया। बीएसए राकेश कुमार ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। आंचल लेडिज क्लब की अध्यक्ष पद्मा बी प्रसाद, मीना तोमर, अंजना बैस ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

----------------------------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें