Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCrowds Gather at Electricity Substations for OTS Scheme Registration Over 50 Lakhs Revenue Collected

बिल सही कराने को उमड़ी भीड़, 50 लाख जमा

Shahjahnpur News - जिले के विद्युत उपकेंद्रों पर ओटीएस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भीड़ लगी रही। बिजली निगम के कैंप में 50 लाख से अधिक का राजस्व जमा हुआ और 500 से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 31 Dec 2024 02:04 AM
share Share
Follow Us on

ओटीएस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने को महीने के अंतिम दिन में जिले के विद्युत उपकेंद्रों पर भीड़ रही। सोमवार को जिले के करीब 80 स्थानों पर बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा लगाए गए कैंप में करीब 50 लाख से अधिक का राजस्व जमा किया गया। इस दौरान करीब 500 से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। जिले के पुवायां डिवीजन के जेबा विद्युत उपकेंद्र में 22 बकायेदारों को कनेक्शन काटकर करीब चार लाख का राजस्व जमा कराया। इसी तरह आवास विकास में जेई आदर्श कुमार, बादशाहनगर में जेई शिवशरण, जैतीपुर में नरेंद्र कुमार, कटरा के एसडीओ संजीव द्विवेदी संयुक्त रूप से सैकड़ों कनेक्शन कटवाए। जलालाबाद डिवीजन के कलान, मिर्जापुर, चौहानपुर में 300 से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काट कर लाखों का राजस्व जमा कराया गया। इधर बाईवाग डिवीजन के अटसलिया, चिनौर तथा निगोही में कनेक्शन काटकर बकाया जमा कराया गया। जलालाबाद डिवीजन के एक्सईएन मुदित सोनकर ने बताया कि बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटवाने तथा राजस्व जमा कराने के लिए अभियान चलता रहेगा। उपभोक्ताओं को समय से राजस्व जमा करने के लिए नोटिस दिया जा रहा है। दूसरी ओर गोविंदगंज विद्युत उपकेंद्र में बकायेदार उपभोक्ताओं के गलत बिल को लेकर 56 खराब बिल को संशोधित किया गया। एसडीओ बबलू कुमार ने बताया कि ओटीएस योजना में सभी उपभोक्ता समय से बिजली बिल जमा करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें