ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरपुल निर्माण की अफवाह पर जुटी भीड़, एसडीएम ने गिरफ्तारी के निर्देश दिए, मची भगदड़

पुल निर्माण की अफवाह पर जुटी भीड़, एसडीएम ने गिरफ्तारी के निर्देश दिए, मची भगदड़

तिकोला घाट पर पुल निर्माण की अफवाह की जानकारी मिलने पर रामपुर ढका डांडी स्थित पैंटून पुल पर मिर्जापुर क्षेत्र के तमाम गांव की महिलाओं व ग्रामीणों ने...

तिकोला घाट पर पुल निर्माण की अफवाह की जानकारी मिलने पर रामपुर ढका डांडी स्थित पैंटून पुल पर मिर्जापुर क्षेत्र के तमाम गांव की महिलाओं व ग्रामीणों ने...
1/ 2तिकोला घाट पर पुल निर्माण की अफवाह की जानकारी मिलने पर रामपुर ढका डांडी स्थित पैंटून पुल पर मिर्जापुर क्षेत्र के तमाम गांव की महिलाओं व ग्रामीणों ने...
तिकोला घाट पर पुल निर्माण की अफवाह की जानकारी मिलने पर रामपुर ढका डांडी स्थित पैंटून पुल पर मिर्जापुर क्षेत्र के तमाम गांव की महिलाओं व ग्रामीणों ने...
2/ 2तिकोला घाट पर पुल निर्माण की अफवाह की जानकारी मिलने पर रामपुर ढका डांडी स्थित पैंटून पुल पर मिर्जापुर क्षेत्र के तमाम गांव की महिलाओं व ग्रामीणों ने...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरThu, 04 Mar 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

तिकोला घाट पर पुल निर्माण की अफवाह की जानकारी मिलने पर रामपुर ढका डांडी स्थित पैंटून पुल पर मिर्जापुर क्षेत्र के तमाम गांव की महिलाओं व ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। पैंटून पूल पर जाम की जानकारी पाकर पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। एसडीएम सैराभ भट्ट ने जलालाबाद, कलान व मिर्जापुर पुलिस को साथ लेकर रामपुर ढका डांडी पहुंच गए। मौके पर पहुंच कर एसडीएम सौरभ भट्ट ने ग्रामीणों द्वारा लगाए गए पैंटून पूल पर जाम हटाने के लिए ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया, परंतु ग्रामीण रामपुर ढका डांडी में पुल बनबाए जाने की मांग को लेकर अड़े रहे।

ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन के मामले में नाराज एसडीएम सौरभ भट्ट ने जाम लगाने वाले ग्रामीणों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाकर गिरफ्तार करने के आदेश देने पर ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। कानूनी रूप से कार्रवाई के डर से ग्रामीण तितर-बितर हो गए। इसी दौरान पुल के ऊपर खड़े दो वाहनों को सीज करने का आदेश एसडीएम ने मिर्जापुर पुलिस को दिया है। मिर्जापुर पुलिस ने दोनों चौपहिया वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। यहां बता दें कि मंगलवार को सेतु निगम लोक निर्माण विभाग को टीम ने मौके पर पहुंच कर रामपुर ढका डांडी तिकोला घाट सहित अन्य स्थानों पर निरीक्षण किया था। जिसकी रिपोर्ट एक माह में भेज दी जाएगी। इसी दौरान बुधवार को शातिर दिमाग लोगों द्वारा तिकोला घाट पर पक्का पुल निर्माण की अफवाह फैला दी गई। तिकोला घाट पुल पर पक्के निर्माण की झूठी अफवाह पाकर मिर्जापुर के तमाम क्षेत्रों के ग्रामीणों ने रामपुर ढका डांडी स्थित पैंटून पूल पर जाम लगा दिया था।एसडीएम के अनुसार, पुल निर्माण शातिर दिमाग लोगों के कारण राजनीतिक रूप लेता जा रहा है। राजनीति करने वालों समेत कई लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें