ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरबहगुल नदी में डूबे चचेरे भाई, एक की लाश मिली

बहगुल नदी में डूबे चचेरे भाई, एक की लाश मिली

शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद तहसील के फरीदापुर गांव में रविवार दोपहर घटना हो गई। बहगुल नदी में नहाने के दौरान दो चचेरे भाई डूब गए। गोताखोरों ने एक की लाश को नदी से निकाल लिया, लेकिन दूसरे का अभी तक...

शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद तहसील के फरीदापुर गांव में रविवार दोपहर घटना हो गई। बहगुल नदी में नहाने के दौरान दो चचेरे भाई डूब गए। गोताखोरों ने एक की लाश को नदी से निकाल लिया, लेकिन दूसरे का अभी तक...
1/ 2शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद तहसील के फरीदापुर गांव में रविवार दोपहर घटना हो गई। बहगुल नदी में नहाने के दौरान दो चचेरे भाई डूब गए। गोताखोरों ने एक की लाश को नदी से निकाल लिया, लेकिन दूसरे का अभी तक...
शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद तहसील के फरीदापुर गांव में रविवार दोपहर घटना हो गई। बहगुल नदी में नहाने के दौरान दो चचेरे भाई डूब गए। गोताखोरों ने एक की लाश को नदी से निकाल लिया, लेकिन दूसरे का अभी तक...
2/ 2शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद तहसील के फरीदापुर गांव में रविवार दोपहर घटना हो गई। बहगुल नदी में नहाने के दौरान दो चचेरे भाई डूब गए। गोताखोरों ने एक की लाश को नदी से निकाल लिया, लेकिन दूसरे का अभी तक...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 09 Sep 2018 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद तहसील के फरीदापुर गांव में रविवार दोपहर घटना हो गई। बहगुल नदी में नहाने के दौरान दो चचेरे भाई डूब गए। गोताखोरों ने एक की लाश को नदी से निकाल लिया, लेकिन दूसरे का अभी तक पता नहीं चल सका है।

क्षेत्र के फरीदापुर गांव निवासी दोधराम व ओमवीर चचेरे भाई हैं। दोधराम के बेटे सुधीर की उम्र 13 वर्ष थी। ओमवीर के बेटे रामशंकर की उम्र 12 वर्ष है। रविवार दोपहर करीब दो बजे गांव के अरविंद, अज्जू, अनिल और राजकमल खेत पर जानवरों के लिए घास लेने के लिए गए। पीछे से चचेरे भाई सुधीर और रामशंकर भी चल दिए। वहां दोनों बहगुल नदी में नहाने के लिए घुसे। पानी की गहराई में पहुंचने के कारण दोनों डूब गए। दोनों को डूबता देख ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके। इसी दौरान कुछ बच्चे दौड़कर गांव गए। ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। सुधीर और रामशंकर के घर पर कोहराम मच गया। वह नदी पर पहुंचे। पीछे से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी नदी पर पहुंची। करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने सुधीर की लाश को नदी से निकाल लिया। लेकिन रामशंकर का कुछ पता नहीं चला है।

वहीं, जैतीपुर से पहुंचे गोताखोरों ने रामशंकर की काफी तलाश की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। बताया जा रहा है कि सुधीर पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था।

===

नदी में डूबकर मरे चुके हैं यह लोग

-आठ जुलाई को जलालाबाद के नगला गांव में डूबने से किशोर की मौत हो गई थी। नौ जुलाई को पक्कापुल स्थित खन्नौत नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई थी। 15 जुलाई को कांट में नहर में डूबने से बालक की मौत हो गई थी। 26 जुलाई को खुटार की एक युवती की नदी में लाश मिली थी। सिंधौली में गोमती नदी में युवक की लाश मिली थी। वहीं, सिधौली की ही नहर में डेढ़ माह पूर्व दो दोस्तों की डूबकर मौत हो गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें