न्यायालय के आदेश पर मारपीट का मुकदमा दर्ज
Shahjahnpur News - सिंधौली के गांव कुरसंडा में कमला ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि विवाद के चलते संतोष, प्रमोद और छंगा ने बुनियाद भरते समय ईंटें उखाड़ दीं और कमला को चोट पहुंचाई। पुलिस ने तीनों...

सिंधौली। क्षेत्र के गांव कुरसंडा निवासी कमला पत्नी कालीचरण ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में बताया कि विगत सप्ताह वह अपने घर की दीवार बनाने के बुनियाद भरवा रही थी। उसी समय गांव के ही संतोष, प्रमोद तथा छंगा मौके पर आ गए। उक्त लोगों से कुछ दिन पूर्व निकास को लेकर विवाद हो गया था, जिस कारण आरोपी रंजिश मान रहे थे। आरोप है कि बुनियाद निर्माण के दौरान आरोपितों ने ईंटें उखाड़ कर फेंक दीं। विरोध किया तो ईंट के प्रहार से उसका हाथ तोड़कर घायल कर दिया। मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने भी उसकी नहीं सुनी तब उसने न्यायालय की शरण ली। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।