ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुररेलवे टीटीई की मां की क्वार्टर में मिली लाश

रेलवे टीटीई की मां की क्वार्टर में मिली लाश

बडे़-बड़े नेताओं का आना-जाना था। लेकिन, कुछ समय से शराब ने उसकी हालत को खराब कर दिया था। वह लगातार शराब का आदी होता जा रहा था। शराब की लत की वजह से तीन से चार महीने से ड्यूटी से गायब था। उसकी पत्नी भी...

बडे़-बड़े नेताओं का आना-जाना था। लेकिन, कुछ समय से शराब ने उसकी हालत को खराब कर दिया था। वह लगातार शराब का आदी होता जा रहा था। शराब की लत की वजह से तीन से चार महीने से ड्यूटी से गायब था। उसकी पत्नी भी...
1/ 2बडे़-बड़े नेताओं का आना-जाना था। लेकिन, कुछ समय से शराब ने उसकी हालत को खराब कर दिया था। वह लगातार शराब का आदी होता जा रहा था। शराब की लत की वजह से तीन से चार महीने से ड्यूटी से गायब था। उसकी पत्नी भी...
बडे़-बड़े नेताओं का आना-जाना था। लेकिन, कुछ समय से शराब ने उसकी हालत को खराब कर दिया था। वह लगातार शराब का आदी होता जा रहा था। शराब की लत की वजह से तीन से चार महीने से ड्यूटी से गायब था। उसकी पत्नी भी...
2/ 2बडे़-बड़े नेताओं का आना-जाना था। लेकिन, कुछ समय से शराब ने उसकी हालत को खराब कर दिया था। वह लगातार शराब का आदी होता जा रहा था। शराब की लत की वजह से तीन से चार महीने से ड्यूटी से गायब था। उसकी पत्नी भी...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 10 Dec 2018 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे के सरकारी क्वार्टर में बुजुर्ग महिला लीलावती की रविवार को लाश मिली। पुलिस ने कालोनी वासियों की सूचना पर पहुंच महिला की लाश को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन फोन करने के बावजूद भी उसका बेटा नहीं आया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला की मौत बीमारी से हुई।

मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र की रेलवे कालोनी का है। रविवार को कालोनी वासियों ने पुलिस को सूचना दी। बताया कि बंद पड़े क्वार्टर नंबर एफ से दुर्गंध आ रही है। इस पर सीओ सदर बलदेव सिंह और थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर जसवीर सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर गए। कमरे में गए। देखा कि महिला की लाश पड़ी थी। घर पर कोई नहीं था। पुलिस ने कालोनी के लोगों से पूछताछ की। पता चला कि उसका बेटा सलिल चौधरी रेलवे विभाग में टीटीई है। लखनऊ के आलमबाग का रहने वाला हैं। वह आता-जाता रहता है।

सीओ सदर ने बताया कि शायद महिला की मौत भूख और ठंड से हुई हो, लेकिन सही बात पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी। वहीं, चर्चा है कि महिला का पति किसी पार्टी के नेता थे। रेलवे कर्मचारी करते रहे फोन, बेटे ने नहीं रिसीव की कॉल-शराब के नशे में रहता सलिल, मां की मौत पर भी न आया-चार महीने से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा है टीटीई सलिल शाहजहांपुर। हिन्दुस्तान संवादरेलवे स्टेशन पर टीसी के पद पर तैनात सलिल को शराब की लत ने बुरी तरह से जकड़ रखा है। बताते हैं कि वह ड्यूटी के दौरान भी जाम टकरा लेता था। जिसके चलते दो बार उसकी नौकरी तक पर बन आई थी। बमुश्किल सिफारिश लगाकर उसकी नौकरी को बचवाई गई। रविवार को उसकी मां की मौत होने पर रेलवे कर्मचारी फोन करते रहे। लेकिन, उसने कॉल को रिसीव नहीं की।

जिसे हर व्यक्ति उसे बुरा-भला कहते हुए नजर आया।सलिल चौधरी भले ही दुबली-पतली काया वाला हो, लेकिन उसकी बातें हमेशा रौबदार होती थी। वह बताता था कि उसके पिता एक पार्टी से विधायक रह चुके हैं। उसके घर पर बडे़-बड़े नेताओं का आना-जाना था। लेकिन, कुछ समय से शराब ने उसकी हालत को खराब कर दिया था। वह लगातार शराब का आदी होता जा रहा था। शराब की लत की वजह से तीन से चार महीने से ड्यूटी से गायब था। उसकी पत्नी भी साथ नहीं रहती थी। जिस वजह से घर में अकेली मां रहती थी।

मोहल्ले वालों की मानें तो सलिल कभी-कभी यहां मां के पास क्वार्टर पर आता था। मां अकेली रहती थी। बताते हैं कि उसकी मां की सांसें थम गईं। लेकिन, जब उसे फोन किया तो उसने बताया कि वह आ रहा है। लेकिन, फिर दोबारा उसकी कॉल रिसीव नहीं हुई। उरमू के नेता राजीव शर्मा, सीआईटी थान सिंह आदि सलिल के घर पर पहुंचे। पुलिस की सारी कागजी कार्रवाई को पूरा कराया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें