दादी-दादी और नाना-नानी को बच्चों से छीन रहा है कोरोना
शाहजहांपुर में कोरोना तो बच्चों से उनके दादा-दादी और नाना-नानी छीन रहा है। बुजुर्गों के इस दुनिया से विदा लेने का असर भी बच्चों पर देखा जा रहा...

शाहजहांपुर में कोरोना तो बच्चों से उनके दादा-दादी और नाना-नानी छीन रहा है। बुजुर्गों के इस दुनिया से विदा लेने का असर भी बच्चों पर देखा जा रहा है। जिन घरों के बुजुर्ग कोरोना की वजह से जान गवां बैठे हैं, उनके नाती और पोते उनकी याद में लगातार तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें याद कर रहे हैं। इस बार शाहजहांपुर में सोमवार शाम तक 42 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी, जिसमें 50 साल से ऊपर के 32 बुजुर्ग शामिल थे।
कोरोना ने सबसे ज्यादा अटैक तो 30 से 40 साल की उम्र के लोगों पर किया है, लेकिन कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा 50 साल से ऊपर वालों की हुई है। डाक्टरों का मानना है कि 50 साल की उम्र आते आते कई बीमारियां शरीर में हो जाती है। यह बीमारियां फिर लाइलाज हो जाती हैं, क्योंकि शरीर कमजोर होने की वजह से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती जाती है। 50 साल से ऊपर के अधिकतर लोग शुगर और हार्ट की बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं। इस दौरान पिछले साल से कोरोना वायरस फैल गया। दुबारा से जब संक्रमण फैला तो यह बेहद खतरनाक था।
इस दुबारा के संक्रमण से लोग बच ही नहीं पा रहे हैं। पिछली बार समय से लाकडाउन हुआ था, इस वजह से लोग ज्यादा संक्रमित नहीं हो पाए थे, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम बहुत देर से उठाए गए, तब तक लाखों लोग इसकी चपेट में आ गए। कोरोना के चलते सबसे ज्यादा बुजुर्गों इसलिए मरे, क्योंकि वह दवा लेने जाते वक्त, बैंक जाते वक्त, बाजार जाते वक्त संक्रमित हुए हैं।
इसलिए हुई इनकी मौतें
=कोरोना से संक्रमित होने के बाद बुजुर्गों को बेहद गंभीर हालत में मेडिकल कालेज ले जाया गया। उनके फेफड़े 70 से 80 प्रतिशत तक संक्रमित हो गए थे, इसलिए उनकी रिकवरी होने में देर हो गई। भर्ती होने के बाद बहुत अधिक दो दिन या तीन दिन तक ही वह जीवित रह पाए, क्योंकि बुजुर्ग पहुंचे ही आखिरी वक्त में, जब उन्हें बचाना असंभव हो गया। पहले तो उनके परिजन वायरल फीवर ही समझते रहे, लेकिन जब सांसें अटकने लगीं तब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां से बुजुर्ग वापस नहीं आ सके।
किस उम्र के कितने लोगों की मौत हुईं
20 साल से 30 साल=2
31 साल से 40 साल=2
41 साल से 50 साल=6
51 साल से 60 साल=11
61 साल से 70 साल=12
71 साल से 80 साल=4
81 साल से 90 साल=5
