ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरखेत पर काम करता मिला कोरोना संक्रमित युवक

खेत पर काम करता मिला कोरोना संक्रमित युवक

कटिया कम्मू गांव का युवक खुद के कोरोना पाजिटिव होने से अंजान था, वह तो खेत पर फसल की सिंचाई कर रहा...

खेत पर काम करता मिला कोरोना संक्रमित युवक
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरThu, 21 May 2020 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिया कम्मू गांव का युवक खुद के कोरोना पाजिटिव होने से अंजान था, वह तो खेत पर फसल की सिंचाई कर रहा था। गांव में पुलिस उसके घर पहुंची, वह मिला नहीं। पुलिस परेशान हो गई कि युवक कोरोना पाजिटिव है, पता नहीं कहां और किसके साथ बैठा हो, और लोगों को कोरोना न हो जाए। पुलिस एक टीम ने लोगों को घरों के अंदर खदेड़ना शुरू किया, दुकानों को बंद कराया जाने लगा। दूसरी टीम कोरोना पाजिटिव की तलाश में लग गई। काफी देर के बाद कोरोना पाजिटिव युवक अपने खेत पर फसल की सिंचाई करता मिला। पुलिस ने उसे बताया कि एंबुलेंस आ गई है, चलो अस्पताल। युवक को समझ तो आ गया, फिर भी उसने पूछा कि हमें काहे ले चल रहे हो। तब पुलिस ने बताया कि तुम्हारी रिपोर्ट आ गई है, तुम कोरोना पाजिटिव पाए गए हो। युवक कुछ देर के लिए सन्नाटे में चला गया। इसके बाद उसने गमछे से मुंह ढका और एंबुलेंस में जाकर बैठ गया। वह इलाज के लिए पीलीभीत ले जाया गया। कोरोना पाजिटिव युवक मुंबई में टेलरिंग करता था। महामारी फैली तो 13 मई को घर आ गया। तब से वह परिवार के साथ ही रह रहा था। 18 मई को उसका सैंपल लिया गया था। अब बीस मई को वह कोरोना पाजिटिव पाया गया। युवक तो खतरे में था ही, उका पूरा परिवार भी अब कोरोना के कारण संदिग्ध हो गया है। चूंकि उसे आए हुए कई दिन हो गए हैं, तो गांव के तमाम लोग उसके संपर्क में जरूर आए होंगे। इसका पता लगाने के लिए युवक से जानकारी ली गई। अब पूरा गांव में सेनेटाइजेशन हो रहा है। कोरोना पाजिटिव युवक के परिवार के सदस्यों और उसके संपर्क में आए लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें