ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरतकनीकी ज्ञान को किसानों तक पहुंचने में करें सहयोग : डीएम

तकनीकी ज्ञान को किसानों तक पहुंचने में करें सहयोग : डीएम

डीएम नरेंद्र सिंह ने कहा कि कृषि, पशुपालन, गन्ना, उद्यान समेत सभी विभाग और बड़ौदा स्वरोजगार बैंक कृषि विज्ञान केंद्र को विभागीय कार्यक्रमों से जोड़े। विज्ञान केंद्र के तकनीकी ज्ञान को किसानों तक...

तकनीकी ज्ञान को किसानों तक पहुंचने में करें सहयोग : डीएम
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 11 Jul 2017 11:09 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम नरेंद्र सिंह ने कहा कि कृषि, पशुपालन, गन्ना, उद्यान समेत सभी विभाग और बड़ौदा स्वरोजगार बैंक कृषि विज्ञान केंद्र को विभागीय कार्यक्रमों से जोड़े। विज्ञान केंद्र के तकनीकी ज्ञान को किसानों तक पहुंचाने में सहयोग दें। जिससे किसानों फसलों में फायदा ले सके। कृषि विज्ञान केंद्र पर पहली त्रैमासिक बैठक में डीएम ने शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को लाभांवित करने के लिए काम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी किसानों को आधार और मोबाइल नंबर बैंक खातों से लिंक कराने को प्रेरित करें। उन्हें बैंक से जोड़े जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत मिलने लाभ मिल सके। बारापुर के किसान प्रमोद कुमार ने जिले में आवारा गायों की समस्या का रखी। जिस पर डीएम ने कहा कि गायों को खुटार के राजकीय फार्म पर बंद कराने की व्यवस्था की जा रही है। अकर्रा रसूलपुर के लज्जाराम ने गहरी बोरिंग कराने व बेरोजगारों को पंपिंग सेट व टै्रक्टर रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिलाने की मांग की। इससे पहले कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डा. एलबी सिंह ने केंद्र की साल 2017-18 की कार्ययोजना बताई और अप्रैल 2017 से 30 जून 2017 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने अगले माह होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी बताया। उप कृषि निदेशक डा. प्रभाकर सिंह ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकाी दी। किसानों से कृषि विभाग में पंजीकरण कराने की अपील की गई। बैठक में डीएओ, डीएचओ, सीवीओ, रेशम अधिकारी, डा. एसके वर्मा, विद्या गुप्ता, डा. टीवी यादव, डा. मनोज, डा. चंद्रपाल आदि मौजूद रहे। डीएम ने केंद्र का किया निरीक्षण, सराहाडीएम नरेंद्र सिंह ने केंद्र में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, गृह विज्ञान इकाई, बायोकंट्रोल इकाई का निरीक्षण किया और सुझाव दिए। वैज्ञानिकों को बेहतर कार्यो के लिए प्रेरित किया और केंद्र के कार्यो की सराहना भी की। इस दौरान उन्होंने गृह विज्ञान इकाई से प्रशिक्षित महिलाओं को समूह बनाकर स्कूल के बच्चों की वर्दी सिलने का काम दिलाने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें