ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरUP : शाहजहांपुर में हुई ठेकेदार राकेश हत्याकांड का खुलासा, पांच लोग गिरफ्तार, मेरठ और हरदोई के आरोपी भी हैं शामिल, Video

UP : शाहजहांपुर में हुई ठेकेदार राकेश हत्याकांड का खुलासा, पांच लोग गिरफ्तार, मेरठ और हरदोई के आरोपी भी हैं शामिल, Video

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दो दिसंबर को पीडब्ल्यूडी आफिस में राजकीय ठेकेदार राकेश यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पूरे मामले में पांच लोगों...

UP : शाहजहांपुर में हुई ठेकेदार राकेश हत्याकांड का खुलासा, पांच लोग गिरफ्तार, मेरठ और हरदोई के आरोपी भी हैं शामिल, Video
हिन्दुस्तान संवाद,शाहजहांपुरSun, 15 Dec 2019 02:16 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दो दिसंबर को पीडब्ल्यूडी आफिस में राजकीय ठेकेदार राकेश यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पूरे मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मेरठ निवासी शूटर राहुल चौधरी, गौरव जिंदल शामिल हैं। हत्या कराने वाला राकेश यादव के कटियाटोला मोहल्ले का अभयराज गुप्ता है, जो इस वक्त बैंकाक में है। हत्या में अभयराज गुप्ता की मां मीता गुप्ता भी शामिल थी, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरे कांड में अभयराज के दोस्त गोपाल दीक्षित निवासी हरदोई, शिवम त्रिवेदी निवासी मिशन फील्ड शाहजहांपुर को भी पुलिस ने पकड़ा है। पुलिसके अनुसार, राकेश यादव की हत्या में शिवम त्रिवेदी ने अपनी पिस्टल शूटरों को दी थी, जिसे बरामद कर लिया गया है। 

एसपी एस चनप्पा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पता चला है कि बहादुरगंज कटियाटोला निवासी अभय राज गुप्ता पूर्व से राकेश यादव और उसके परिवार से रंजिश मानता था। अभय की दोस्ती मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी आसिफ से थी। नवंबर में आसिफ शाहजहांपुर आया था। अभयराज ने अपनी मां मीता गुप्ता, दोस्त विशाल विद्यार्थी के साथ मिलकर राकेश यादव की हत्या की योजना बनाई। एसपी ने बताया कि हत्या के लिए 20 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। आसिफ के साथ मिलकर अभय राज, विशाल विद्याथीर्, गोपाल दीक्षित मेरठ से अपनी इनोवा कार से शूटर गौरव जिंदल को और बाद में राहुल चौधरी को लेकर शाहजहांपुर आए थे।

ये भी पढ़ें : गोलीबारी से दहला पीडब्ल्यूडी ऑफिस कैंपस, ठेकेदार की हत्या

अभयराज सारी योजना बनाकर हत्या से पहले ही बैंकॉक चला गया था, ताकि किसी को उस पर शक न हो। उसकी गैरमौजूदगी में गोपाल दीक्षित ने सूत्रों के रहने, खाने, उन्हें हथियार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की। एसपी ने बताया कि गोपाल दीक्षित घटना के समय स्वयं सहित के बाहर पार्किंग स्टैंड में मौजूद था, घटना के बाद गोपाल दीक्षित ने सूत्रों को 20 हजार रुपए दिए थे, अभयराज के बैंकाक से वापस आने पर हुआ था, घटना में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्टल शिवम त्रिवेदी की थी, उसने राकेश की हत्या करने के लिए अभय राज को दी थी।

ये भी पढ़ें : हत्या कर खेत में फेंकी ठेकेदार की लाश

एसपी ने बताया कि इस मामले में गोपाल दीक्षित, शूटर राहुल चौधरी, गौरव जिंदल, अभयराज की मां मीता गुप्ता और शिवम त्रिवेदी को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल तथा छह जिंदा कारतूस, एक देसी तमंचा तथा 6 दिन जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे सफेद और इनोवा कार को बरामद किया गया। मामले का खुलासा करने वालों में सदर बाजार इंस्पेक्टर किरण पाल सिंह, एसआई रोहित कुमार, सीआईडब्ल्यू टीम के प्रभारी क्रांतिवीर सिंह, खुदागंज के थानाध्यक्ष वकार अहमद, उपनिरीक्षक नासिर खान सदर बाजार, उपनिरीक्षक राममेहर सिंह, मुख्य आरक्षी जयप्रकाश, मोहित शर्मा, विजय प्रताप, भानु प्रताप, मोहसिन, कांस्टेबल संजीव कुमार, दुष्यंत कुमार, शिवम कुमार, नरेश कुमार, अजय चौधर,ी उदयवीर, ऋतुराज शामिल रहे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें