विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने रोडवेज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधि विधान से हवन पूजन के बाद 84 लाख रूपये की लागत के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि सुविधा संपन्न रोडवेज भवन से कस्बे समेत ग्रामीण यात्रियो़ं को हो रही असुविधा दूर होगी। कहा हाईवे से स्टेशन रोड नहर पटरी सड़क और जलालाबाद रोड नगरा सड़क भी जल्द बनेगी। कहा क्षेत्र में 500 करोड़ रूपये के विकास कार्य कराये हैं। विकास के और भी तमाम कार्य होंगे। जनहित के काम कराने में कोर कसर नहीं रहेगी। प्रदेश और केंद्र सरकारें जनकल्याण और विकास के लिए समर्पित हैं। परिवहन निगम के एआरएम एसके वर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा निर्माण तेजी से जल्द पूरा होगा। ब्लाक प्रमुख नरेंद्र गुप्ता, अंशुल कुमार दीपू, अजीत सक्सेना, सरोज शर्मा, सत्यपाल, जगदीश जोशी, कमल पांडे, सर्वेश कश्यप, सचिन गुप्ता, अर्पित, अर्पण, राम किशोर, संजीव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।