ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरमठिया कालोनी में फिर रुका नाले का निर्माण

मठिया कालोनी में फिर रुका नाले का निर्माण

रोजा की मठिया कालोनी में नाले निर्माण का काम शुरू होने से पहले ही बन्द हो जाता है। कार्यदायी संस्था जब जब नाप कर काम शुरू कराने की कोशिश करती है तो...

मठिया कालोनी में फिर रुका नाले का निर्माण
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 28 May 2022 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

रोजा। रोजा की मठिया कालोनी में नाले निर्माण का काम शुरू होने से पहले ही बन्द हो जाता है। कार्यदायी संस्था जब जब नाप कर काम शुरू कराने की कोशिश करती है तो कोई न कोई विरोध कर देता है। विरोध के चलते कई बार काम शुरू होने से पहले ही रुक जाता है, जिसके चलते कालोनी में अभी तक नाले का निर्माण नहीं हो पाया है। जनवरी में मठिया कालोनी में सड़क के दोनों ओर नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास वित्त मंत्री द्वारा किया गया था। तभी से वहां के लोगों ने दोनों ओर नाला बनाने के लिए ली जाने वाली जमीन को लेकर चर्चा शुरू हो गयी थी। उसके बाद पहले सड़क के दोनों ओर तीन तीन मीटर पर निशान लगा कर काम शुरू किया गया। एक ओर से ही काम शुरू होने के चलते लोगो ने विरोध किया काम रुक गया। उसके बाद कुछ दिन पहले तहसीलदार और लेखपाल सहित कई अधिकारियों की मौजूदगी में आठ आठ मीटर पर निशान लगाकर काम शुरू कराने की कोशिश की फिर से कुछ लोगो के विरोध के चलते काम रुक गया। उसके बाद कालोनीवासियों ने आपस में चर्चा कर सड़क के दोनों ओर चार चार मीटर तक जमीन लेने पर सहमति जाहिर करते हुए नगर आयुक्त से मुलाकात कर लिखित प्रार्थना पत्र दिया। शुक्रवार को सीएनडीएस के जेई और सुपरवाइजर ने कालोनी में पहुँच कर निशान लगवा रहे थे। तभी कालोनी के लोगों ने उसका विरोध किया। जिससे एक बार फिर से मठिया कालोनी में नाले निर्माण का काम रुक गया। कार्य दाई संस्था के जेई नरेंद्र कुमार ने बताया कि नाप करने को टीम गयी। कुछ ने विरोध किया तो काम को रुकवा दिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें