स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय शाहजहांपुर में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दामिनी शुक्ला. द्वितीय स्थान पर वरुण बाजपेई एवं तृतीय स्थान पर रितु वर्मा रहीं।
इसके अतिरिक्त एक आनलाइन क्विज का आयोजन वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर अभिषेक सिंह, द्वितीय आयुष सिंह, तृतीय कश्मीर सिंह, चतुर्थ करण प्रताप सिंह व पंचम स्थान पर अवनी रहीं। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अवनीश कुमार मिश्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।