ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरआयुक्त साहब...डूडा आफिस में लॉक डाउन में मजदूरों को बुला रहे

आयुक्त साहब...डूडा आफिस में लॉक डाउन में मजदूरों को बुला रहे

-एक हजार रुपये की धनराशि के लिए कागजातों को व्हाट्सएप पर मंगाने के निर्देश

आयुक्त साहब...डूडा आफिस में लॉक डाउन में मजदूरों को बुला रहे
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 04 Apr 2020 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

लॉक डाउन में गरीब तबके के लोगों को एक हजार रुपये की धनराशि मिलना भी मुसीबत बनती जा रही है। निगम ने जहां कर्मचारियों को राहत देते हुए व्हाट्सएप नंबर जारी कर सूचनाएं मंगाने के निर्देश दिए। वहीं एमआईएस मैनेजर फोन कर मजदूरों को डूडा आफिस आने का न्यौता दे हैं।लॉकडाउन की अवधि मेंं प्रभावित होने वाले नगरीय क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूरों को एक हजार रुपये की सहायता धनराशि उपलब्ध कराई जानी है। कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को देखते हुए निगम ने व्हाट्सएप नंबर 9335135819 जारी किया है। आयुक्त ने लोगों से घरों में सुरक्षित रहते हुए आधार कार्ड, बैंक एकाउंट व अपने काम का विवरण नंबर पर भेजने क निर्देश दिए हैं। शुक्रवार शाम तक 630 व्यक्तियों की सूचनाएं अपलोड की गई। जिनमें दो सौ लोग निगम क्षेत्र के बाहर के हैं। परन्तु, अधिकारियों के फरमानों पर डूडा के कर्मचारी पानी फेरने पर डटे हैं। शुक्रवार को दिन में डूडा आफिस से दिहाड़ी मजदूरों के पास फोन किया गया। कहा कि अपने कागजात लेकर शाम पांच बजे तक दफ्तर पर हाजिर हो। सवाल यह उठता है कि जब लॉक डाउन में सब घर पर हैं, तो यह डूडा आफिस पर क्यों बुला रहे हैं।वहीं एमआईएस मैनेजर आनंद चौहान का कहना है कि वह बुला नहीं रहे हैं। कोई आ जाता है तो उसके कागजात को जमा कर लिया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें