ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरपेट दर्द व जुकाम से पीड़ित मिले बच्चे

पेट दर्द व जुकाम से पीड़ित मिले बच्चे

रोटरी क्लब की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कटिया टोला स्थित ब्रिलियंट स्कूल में किया गया। जिसमें 70 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवाएं बांटी गई। मंगलवार को होम्योपैथीक फिजिशियन डा.गौरव कौशल,...

पेट दर्द व जुकाम से पीड़ित मिले बच्चे
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 29 Aug 2017 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

रोटरी क्लब की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कटिया टोला स्थित ब्रिलियंट स्कूल में किया गया। जिसमें 70 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवाएं बांटी गई। मंगलवार को होम्योपैथीक फिजिशियन डा.गौरव कौशल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मनमोहन लाल गुप्ता, दंत रोग विशेषज्ञ डा. रजत अग्रवाल ने बच्चों का चेकअप किया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मनमोहन लाल ने बताया कि बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखे, क्योकि मोबाइल के इस्तेमाल से आंखें जल्दी कमजोर होती है। डा. गौरव ने अभिभावकों बताया कि बच्चों को समझाए कि बाहर से आने के बाद हाथों को साबुन से धो लें। खाने में सलाद, दही, दूध, दलिया, हरी सब्जियों, साबुत दाल-अनाज आदि का प्रयोग अवश्य करें। चेकअप में पेट दर्द व जुकाम से बच्चे पीड़ित मिले। इस मौके पर प्रधानाचार्य सोनिया गुप्ता ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर ललित गर्ग, राजीव गुप्ता, अतुल महरोत्रा, रोहित गोयल, अश्वनी विज, डा. टीना अग्रवाल,निशि रस्तोगी, आकांशा,पूजा वर्मा,अमीषा, सोनाक्षी साहू, समरीन खान मौजूद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें