ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरबच्चों ने भाषण देकर बड़ों को किया अचंभित

बच्चों ने भाषण देकर बड़ों को किया अचंभित

दून इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। नन्हे-मुन्नों ने विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।...

बच्चों ने भाषण देकर बड़ों को किया अचंभित
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 28 Nov 2021 12:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दून इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। नन्हे-मुन्नों ने विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेताओं को प्रधानाचार्य शमां जैदी ने पुरस्कार देकर उत्साह बढ़ाया।

सुबह में हुए आयोजन का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। इसके बाद बच्चों ने माई फेवरेट फ्रूट, माई फेवरेट व्हीकल और गुड मैनर्स पर अपने मन के भावों को व्यक्त किया। उनकी प्रस्तुति को खूब सराहा गया। इस बीच रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई। प्रधानाचार्य शमां जैदी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि स्कूल का मंच प्रदान कर बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निखारने का प्रयास किया जा रहा। कार्यक्रम में को-आर्डिनेटर असमी खान, श्रृति शर्मा, रश्मि, कोमल सिक्का, दिव्या शर्मा, आयुषी गुप्ता, कोमल मिश्रा आदि मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें