ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरप्रेरणा ज्ञानोत्सव से बच्चों को करें लाभान्वित : सुरेन्द्र सिंह

प्रेरणा ज्ञानोत्सव से बच्चों को करें लाभान्वित : सुरेन्द्र सिंह

मिर्जापुर के बुढ़ौरा में मंगलवार को शिक्षक संकुल की बैठक में एक मार्च से प्रेरणा ज्ञानोत्सव मनाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिए...

प्रेरणा ज्ञानोत्सव से बच्चों को करें लाभान्वित : सुरेन्द्र सिंह
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरWed, 24 Feb 2021 03:43 AM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर के बुढ़ौरा में मंगलवार को शिक्षक संकुल की बैठक में एक मार्च से प्रेरणा ज्ञानोत्सव मनाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिए गए। प्रशिक्षकों द्वारा 100 दिनों में बच्चों को कार्ययोजना के हिसाब से उनके बौद्धिक, मानसिक व शारीरिक विकास पर बल दिया गया। मंगलवार को न्याय पंचायत गोपालपुर ढाई की शिक्षक संकुल की बैठक का आय़ोजन बुढ़ौरा प्राथमिक स्कूल में किया गया। बैठक के दौरान एआरपी सुरेन्द्र सिंह ने शिक्षकों को बताया कि कोरोना काल के दौरान शिक्षण कार्य से वंचित बच्चों को हमें दोबारा स्कूल की तरफ आकर्षित करना है। उन्होंने कहा कि 100 दिन तक हम बच्चों के ज्ञान को रोचक तरीके से बढ़ाएंगे। बाद में टेस्ट द्वारा बच्चों में हुई ज्ञान वृद्धि का पता लगाया जाएगा। इस दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाने के लिए कई टीएलएम माडल प्रस्तुत किए गए। बैठक में एआरपी प्रदीप कुमार, शमशाद हुसैन , पवन कुमार गुप्ता , शैलेन्द्र सक्सेना , ज्ञान सिंह, मुख्तयार अहमद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें