Charles Babbage The Father of Computers Remembered in Shahjahanpur Seminar डिजिटल अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को साइबर सुरक्षा का महत्व बताया, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCharles Babbage The Father of Computers Remembered in Shahjahanpur Seminar

डिजिटल अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को साइबर सुरक्षा का महत्व बताया

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में चार्ल्स बैबेज को याद करने के लिए एक सेमीनार का आयोजन किया गया। बैबेज के आविष्कारों ने आधुनिक कंप्यूटरों का विकास किया। केंद्र प्रमुख ने कहा कि आज की तकनीक, जैसे स्मार्टफोन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 27 Dec 2024 12:35 AM
share Share
Follow Us on
डिजिटल अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को साइबर सुरक्षा का महत्व बताया

शाहजहांपुर, संवाददाता। पूरे विश्व में कंप्यूटर के जनक माने जाने वाले चार्ल्स बैबेज को याद किया गया। घंटाघर स्थित एआईटीबीएस संस्थान पर सेमीनार का आयोजन किया गया। बैबेज के जीवन और उनके द्वारा विकसित किए गए एनालिटिकल और डिफरेंशियल इंजन जैसे महत्वपूर्ण उपकरणों पर प्रकाश डाला गया। केंद्र प्रमुख हर्षिता गुप्ता ने बताया कि बैबेज के इन आविष्कारों ने आधुनिक कंप्यूटरों के विकास की नींव रखी। आज उनके विचारों ने मूर्त रूप ले लिया है और रोबोट हर क्षेत्र में मानव जीवन को आसान बना रहे हैं। संस्थान के निदेशक क़ाज़ी मोहम्मद आमिर ने इस अवसर पर कहा कि हम जिस डिजिटल युग में जी रहे हैं, वह बैबेज के योगदान के बिना अधूरा होता। उन्होंने बताया कि आज हम जो भी तकनीकी सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं, जैसे स्मार्टफोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग, ये सब बैबेज के शुरुआती कार्यों पर ही आधारित हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए साइबर सुरक्षा के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई तकनीक के साथ साइबर हमलों का खतरा भी बढ़ रहा है। इसलिए, साइबर सुरक्षा को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने भविष्य में उभरती हुई प्रौद्योगिकियों की संभावनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। जिसमें रोबोटिक्स और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में होने वाले अभूतपूर्व विकास शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।