बंडा। हिन्दुस्तान संवाद
चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच अपनी पड़ताल की और चोरी की घटना के खुलासे का दावा किया। वहीं, सीसीटीवी फुटेज में चोर कैद हुए हैं। बताया जा रहा है कि चोर गाड़ी से आए थे।
मोहल्ला पटेल नगर निवासी रमेश कश्यप ने थाने में तहरीर दी। बताया कि उनकी डाकघर के नीचे पंजाब नेशनल बैंक मित्र की दुकान है। शनिवार रात चोरों ने दुकान के ताले तोड़ एक लैपटॉप, एक प्रिंटर व 500 रुपये चोरी किए। रविवार सुबह घटन की जानकारी हुई। दूसरी ओर मोहल्ला बृजपाल नगर निवासी कृपाल राठौर ने थाने में तहरीर दी।
बताया कि उनकी पूरनपुर रोड पर आरके प्रिंटर के नाम से दुकान है। शनिवार रात चोरों ने दुकान के ताले तोड़ एक लैपटॉप, एक कैमरा, एक प्रिंटर व हार्डिकस चोरी किया। रविवार सुबह दुकान पर गए। तब जानकारी हुई। कल्यानपुर गांव निवासी कुरेंद्र पाल ने पुलिस को बताया कि उसकी मोहद्दीनपुर में राजा कंप्यूटर नाम से दुकान है। शनिवार चोरों ने दुकान से एक लैपटॉप, एक प्रिंटर व दो हजार रुपये चोरी किए।