ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरगांवों में कैंप, फिर भी घट नहीं रहे मरीज

गांवों में कैंप, फिर भी घट नहीं रहे मरीज

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांवों में कैंप करने के बाद भी मरीजों की संख्या नहीं घट रही है। रोजाना बड़ी संख्या में मरीज दवा लेने अस्पताल पहुंच रहे हैं। दवाओं का टोटा भी है। वहीं दूसरी ओर झोलाछाप की मौज हो...

गांवों में कैंप, फिर भी घट नहीं रहे मरीज
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरWed, 12 Sep 2018 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांवों में कैंप करने के बाद भी मरीजों की संख्या नहीं घट रही है। रोजाना बड़ी संख्या में मरीज दवा लेने अस्पताल पहुंच रहे हैं। दवाओं का टोटा भी है। वहीं दूसरी ओर झोलाछाप की मौज हो रही है।

मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरीजों की भीड़ रही। कई गांव की महिलाएं दवा लेने सुबह से ही लाइन में लग गईं। दवा के इंतजार में कई मरीज जमीन पर बुखार से तपते रहे। दवा के लिए छटपटाते रहे। काफी देर बाद नंबर आया। तब कहीं जाकर दवा मिली। बताया जा रहा है कि अस्पताल में दवाएं भी पर्याप्त मात्रा नहीं है। सबसे खास है कि अस्पताल में पैरासीटामॉल टेबलेट कम मिल रही है। क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित कई गांव में तेजी से बुखार फैला है। डाक्टरों के मुताबिक, एक माह का समय वायरल बुखार को रोकने में लग जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें