
जीएसटी वसूली और छापों की कार्यशैली पर जताई आपत्ति
संक्षेप: Shahjahnpur News - एसटी धारा 79 के दुरुपयोग पर व्यापारियों का आक्रोश, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापनशाहजहांपुर, संवाददाता। प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा और महामंत्री राजें
शाहजहांपुर, संवाददाता। प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा और महामंत्री राजेंद्र गुप्ता के आवाहन पर व्यापार मंडल ने जीएसटी विभाग की कार्यशैली के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नोडल अधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता समेत तमाम पदाधिकारियों ने जिला जीएसटी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि झांसी में 5000 की वसूली पर स्कूटी और 10000 की वसूली पर पुराना सोफा सेट जब्त किया गया, जो पूरी तरह अनुचित और व्यापारी सम्मान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि व्यापारी कोई अपराधी नहीं है कि उसके साथ ऐसा व्यवहार हो। नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने सवाल उठाया कि अगर विभाग पर व्यापारियों का लाखों रुपया बकाया रहता है, तो क्या व्यापारी विभाग का सामान जब्त कर लें? जिला महामंत्री नाजिम खा ने कहा कि विभाग धारा 79 का दुरुपयोग कर केवल नंबर और गुडवर्क दिखाने में लगा है, जिससे शासन की छवि खराब हो रही है।

कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री धर्मपाल रैना, महामंत्री अतुल गुप्ता, सुल्तान अहमद खा, सतनाम चावला, रोहित अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, कमाल फहीम, शकील अहमद, अमित पांडे, अभिषेक अग्रवाल, पुनीत रस्तोगी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




