बहराइच से दिल्ली जा रही बस ट्रक से टकराई
रोजा में मुख्य चौराहे पर बुधवार रात प्राइवेट बस व ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस में बैठी सवारियां चीखने...
रोजा में मुख्य चौराहे पर बुधवार रात प्राइवेट बस व ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस में बैठी सवारियां चीखने लगीं। इसपर पास ही खड़े पुलिस कर्मी दौड़ पड़े। थाने पर सूचना दी। बस में बैठी सभी सवारियों को नीचे उतारा गया। गनीमत रही कि किसी को भी चोटें नहीं आईं।
बहराइच से सवारियों को लेकर एक निजी बस दिल्ली जा रही थी। बुधवार रात रोजा अड्डा मुख्य चौराहे के पास बस पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। बस में करीब 55 सवारियां बैठी हुईं थीं। यात्रियों की चीखपुकार सुनकर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंच गए। बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। जानकारी होने पर थाने की भी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस कर्मियों ने सभी के हालचाल लिए। इसके बाद सभी के लिए चाय-पानी की व्यवस्था की गई। बाद में दूसरी बस पर सवारियों को दिल्ली के लिए रवाना किया। क्षतिग्रस्त बस को क्रेन से खिंचवा कर सड़क किनारे किया। थाना प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि रात में लगभग 12 बजे हादसा हुआ। हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। ट्रक और बस वालों में समझौता हो गया।
